कोण्डागांव
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानीनों की बैठक
18-Jan-2021 9:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 18 जनवरी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानीन और दुर्गा स्व सहायता समूह ईरागांव के माध्यम से 18 जनवरी को आम लोगों के साथ बैठक किया गया। बैठक में सर्वप्रथम आंगनबाड़ी के बच्चों को विभिन्न प्रकार के एक्टीविटी तथा उन्हें किस तरह की शिक्षा दी जाए, पर चर्चा की गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आंगनबाड़ी में कुपोषित व स्वस्थ बच्चों की जानकारी दी गई। मितानीनों द्वारा अपने आसपास के लोगों को स्वस्थ होने की जानकारी तथा आसपास में साफ-सफाई करने तथा उन्हें स्वच्छता अभियान के बारे में बताया गया। दुर्गा स्व सहायता समूह को रेडी टू ईट फूड में पर्याप्त मात्रा में आहार डालने के लिए प्रेरित किया। यह बैठक कुपोषण से संकल्प सुपोषण के विषय पर रखा गया था। सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क लगाने के लिए जागरूक किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे