दुर्ग

मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ शिवसेना का बेरोजगार किसान मोर्चा महाराष्ट्र देवरी से शुरू, मोर्चा में प्रदेशभर के शिवसैनिक हुए शामिल
19-Jan-2021 5:22 PM
मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ शिवसेना का बेरोजगार किसान मोर्चा महाराष्ट्र देवरी से शुरू, मोर्चा में प्रदेशभर के शिवसैनिक हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 19 जनवरी।
महाराष्ट्र देवरी में स्थित धुकेश्वरी माता मंदिर से पूजा अर्चना कर बेरोजगर किसान मोर्चा आरंभ हुआ, जहां सैंकड़ों गाडिय़ों के काफिले में शिव सेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में रैली आरम्भ हुई।
प्रथम नुक्कड़ सभा देवरी चौक पर सम्पन्न हुई सभा को डॉ.आनंद मल्होत्रा, विक्की शर्मा, मधुकर पांडेय, रेशम जांगड़े सहित धनंजय सिंह परिहार ने संबोधित किया। तत्पश्चात वाहनों का काफिला मोर्चा के रूप में गगनभेदी नारों के साथ छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है। 

मोर्चा में प्रमुख रूप से शिव सेना, महिला सेना सहित युवा सेना के कार्यकर्ता शामिल हैं। जिनमें बिलासपुर से सुनील कुमार झा, जांजगीर चांपा से ओंकार सिंह गहलोत, बेमेतरा से राजकुमार तिवारी, कांकेर से चंद्रमौली मिश्रा, जगदलपुर से अरुण पांडेय, बलौदाबाजार से संतोष यदु, बालोद से शंकर चैनानी, राजनांदगांव से राकेश श्रीवास्तव सहित वरिष्ठों में सुनील कुकरेजा, दिनेश सिंह,कृष्णा यादव, राजेश ठवारे, संजय नाग, शशांक देशमुख, हिमांशु शर्मा, संतोष कुमार, ज्योति सिंह, नेहा तिवारी, कोमल तिवारी सहित तमाम पदाधिकारी प्रमुख रूप से अपनी भागीदारी दे रहे हैं।  

उपरोक्त जानकारी प्रेस के माध्यम से प्रदेश प्रवक्ता विक्की शर्मा ने दी।
 


अन्य पोस्ट