दुर्ग

पार्षदों ने संभाली स्वच्छता की कमान
21-Jan-2021 3:46 PM
पार्षदों ने संभाली स्वच्छता की कमान

दुर्ग, 21 जनवरी। शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू होने के बाद निगम वार्ड जनप्रतिनिधियों ने भी स्वच्छता का कमान संभाल लिया है। ये पार्षद अपने-अपने वार्डों में घूम-घूमकर वार्ड निवासियों को कचरा प्रबंधन के साथ गंदगी नहीं करने की अपील कर रहे हैं। निगम की कचरा गाड़ी को ही कचरा देने तथा नालियों व सडक़ किनारे कचरा नहीं डालने समझाईश भी दे रहे हैं। साथ ही निवासियों के घरों में पोस्टर चस्पा भी कर रहे हैं। 

महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा वार्डों की साफ सफाई का लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है। एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, सत्यवती वर्मा, जमुना साहू, भोला महोबिया सहित पार्षदगणों ने वार्डों में जनजागरुकता के लिए घर-घर जाकर स्वच्छता की अपील कर घरों में पोस्टर लगाए। एमआईसी प्रभारियों सहित पार्षद बृजलाल पटेल, मनीष साहू, कुमारी बाई साहू, श्रद्धा सोनी, कमल देवांगन, शशि साहू, भास्कर कुण्डले, प्रकाश जोशी, मनीष बघेल एवं अन्य सभी अपने-अपने वार्डों में सक्रिय रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news