सरगुजा

गोबर खरीदी में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई, प्रभारी कलेक्टर ने किया गोठान का निरीक्षण
21-Jan-2021 8:50 PM
 गोबर खरीदी में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई,  प्रभारी कलेक्टर ने किया गोठान का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 21 जनवरी। प्रभारी कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज जनपद पंचायत सीतापुर के मॉडल गोठान सोनतराई और ढेंकीडोली का निरीक्षण किया। उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट निर्माण में तेजी लाने के लिए गोबर खरीदी की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दोनों गोठानो में एन्ट्रेंस गेट निर्माण, सुरक्षा हेतु फेंसिंग करने तथा पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने गोबर खरीदी में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

प्रभारी कलेक्टर ने गोठान में पैरादान, सब्जी उत्पादन, नेपियर घास तथा वर्मी शेड आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सोनतराई गोठान में गोठान समिति तथा महिला स्व सहायता समूह की दीदियों से चर्चा की और गोठान में गोबर खरीदी अनिवार्य रूप से करने तथा वर्मी कम्पोस्ट बनाकर बेचने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने वर्मी टांका में अच्छी क्वालिटी का केंचुआ डालने तथा वर्मी सायकल को निरंतर जारी रखने कहा। इस दौरान गोठान से लगे हुए नाले का पुनरुद्धार कर जल उपलब्धता के लिए तकनीकी सहायक को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गोठान को आत्मनिर्भर बनाने के लिये अन्य आर्थिक गतिविधियां संचालित करने हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

द्वितीय चरण के तहत निर्मित बने मॉडल गोठान ढेंकीडोली में अमरूद एवं आम के पेड़ों के बीच इंटरक्रॉप फसल उत्पादन हेतु जगह का चिन्हांकन किया गया। प्रभारी कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कहा कि गोठान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बटेर पालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन आदि करना आवश्यक है।

इस दौरान एसडीएम सीतापुर दीपिका नेताम, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिकेत साहू, उप संचालक पंचायत यशपालन प्रेक्षा, जनपद सीईओ एस के गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news