बस्तर

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का चौथा दिन, वाहन चालकों की जांच
21-Jan-2021 9:11 PM
 राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का चौथा दिन, वाहन चालकों की  जांच

जगदलपुर, 21 जनवरी।  निरीक्षक यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन एवं स्टाफ द्वारा सडक़ सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु शहर के आमागुड़ा चौक में स्टॉल लगाकर राष्ट्रीय राजमार्ग में चलने वाले बस, ट्रक व अन्य वाहन के चालक, परिचालक का नेत्र परीक्षण-112, बीपी परीक्षण-18,  शुगर परीक्षण-04 कुल- 140 चालक/परिचालक का जिला अस्पताल के डॉक्टर दयानंद पटेल एवं दिव्या पाण्डे (नेत्र सहायक अधिकारी) यशोधरा कश्यप, सुन्दर लाल मरकाम की संयुक्त टीम द्वारा परीक्षण किया गया।

परीक्षण उपरान्त सभी मरीजों को जिला अस्पताल जगदलपुर लाया गया, तत्पश्चात दवाई लेने एवं चश्मा लगवाने समझाईश दिया गया। जिसके उपरांत आम जनता को जागरूक करने हेतु राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा रथ रवाना किया जो की शहर के सभी वार्डों एवं ग्राम पंचायत आसना में जाकर आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से पाम्पलेट बांटा गया एवं आटो में स्टीकर चिपकाने के साथ ही लाउड स्पीकर से प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान यातायात शाखा में पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा वाहन चालको को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई, साथ ही प्रतिदिन की भांति कोतवाली चौक में लगे स्टॉल में आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कुल 51 लोगों को नि:शुल्क हेल्पकार्ड बनाकर वितरण किया गया।

इसके अतिरिक्त कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्राओं के लिए यातायात पुलिस द्वारा निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था। निबंध का विषयवस्तु सडक़ सुरक्षा संबंधी (अधिकतम 500 शब्दों में) एवं पेंटिंग का विषयवस्तु यातायात, पर्यावरण, बेटी बचाओं, जल ही जीवन है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्राएँ अपना नाम, पता, मोबाईल नंबर, स्कूल का नाम कक्षा सहित 28 जनवरी कि  शाम 5 बजे तक यातायात शाखा जगदलपुर में जमा किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news