महासमुन्द

हाट बाजार में शिविर लगाकर जांच और इलाज
22-Jan-2021 4:32 PM
 हाट बाजार में शिविर लगाकर जांच और इलाज

7 माह में 9 हजार मरीज लाभांवित

महासमुन्द, 22 जनवरी। महासमुन्द जिले में हर हफ्ते लगने वाले हाट बाजार में शिविर लगाकर जांच और इलाज की सुविधा से ऐसे मरीजों को त्वरित रूप से आधारभूत स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही है। पिछले दिनों ग्राम खट्टी विकासखंड बागबाहरा के हाट बाजार में, जहां पर 289 मरीजों की जांच की गई। इस दौरान 121 लोगों की कोविड जांच, 11 बच्चों का टीकाकरण, 16 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच किया गया। 

जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के चलते हाट बाजार नहीं लगने से गति धीमी थी। इस योजना में पिछले 7 माह में जुलाई 2020 से अब तक लगभग 9 हजार मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा वितरण जिले की 12 हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर लगा कर किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एनके मंडपे और डीपीएम रोहित ने शिविर का अवलोकन किया। योजना में मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत चिकित्सक दल हाट बाजार स्थल पर ही निश्चित स्थल पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का मौसमी बुखार, दर्द, मलेरिया, पेचिस, दस्त, उल्टी, रक्त अल्पता, कमजोरी, ब्लड प्रेशर,मधुमेह आदि बीमारियों के साथ कोरोना की भी जांच कर रहे हैं। डॉक्टरी परामर्श के साथ ही टीबी एवं कैंसर के संभावित मरीजों का स्क्रीनिंग भी करते हैं। छोटे बच्चों का टीकाकरण कार्य भी किया जा रहा है तथा 5 वर्ष से कम बच्चों एवं 15 से 49 वर्ष की महिलाओं की खून जांच कर आयरन की गोलियां मुफ्त बांटी जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news