महासमुन्द

कलेक्टर ने विकास कार्यों की जानकारी ली
22-Jan-2021 4:34 PM
 कलेक्टर ने विकास कार्यों  की जानकारी ली

महासमुन्द, 22 जनवरी। कलेक्टर डोमन सिंह ने  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चल रहे विभिन्न विकास निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने बारी-बारी से लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत विभाग, जल संसाधन, आदिवासी विकास और नगरीय निकाय विभागों के निर्माण की जानकारी ली। 

बैठक में जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग एवं सेतु विभाग के भू-अर्जन के प्रकरण लम्बित है। जल संसाधन अधिकारी ने बताया कि विशेषकर बागबाहरा विकासखण्ड में जल संसाधन के काफी संख्या में भू अर्जन के प्रकरण लम्बित है। 
उन्होंने कहा कि आगामी गर्मी को दखते हुए पेयजल के लिए अभी से कार्ययोजना बना ली जाए। जहां पेयजल के उपकरण खराब है। उन्हें तत्काल दुरूस्त कर लिया जाए। ताकि गर्मी के मौसम में आम जनता को पेयजल में किसी प्रकार की दिक्कत या परेशानी न हों। खासकर ग्रामीण ईलाकों में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। 

श्री सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को बागबाहरा को और सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारियों को भी भू.अर्जन के प्रकरण पर तुरंत कार्यवाही कर निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को भी कहा कि जिनके जितने भी भू अर्जन के प्रकरण लम्बित हैं, उन्हें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को स्टॉफ मुहैया कराकर त्वरित निराकरण कराएं। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करें और उनकी सतत् मॉनिटरिंग भी करते रहें। उन्होंने कहा कि निर्माण गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का कोई समझौता न किया जाए। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news