महासमुन्द

हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम का आयोजन
22-Jan-2021 4:36 PM
हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 22 जनवरी। 
21 जनवरी को पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने थाना बसना से हमर पुलिस हमर संग के तहत गांव-गांंव में यातायात जागरूकता प्रचार-प्रसार हेतु हेलमैट लगाकर ग्राम तोषगांव तक मोटर साइकिल यात्रा की।

ग्राम तोषगांंव स्थित फुलझर सेवा समिति स्कूल में हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत तोषगांव, लमकेनी, अतरला के महिला समूह के सदस्यों, ग्रामवासियों एवं छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों एवं सडक़ सुरक्षा, सायबर क्राईम, ऑनलाईन ठगी, एटीएम फ्राड, युपीआई पिन ठगी, ओटीपी, पासवर्ड आदि का उपयोग कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जनता के साथ ठगी किये जाने के सम्बंध में जानकारी दी। उन्होंने ग्रामवासियों को पुलिस मित्र बनने हेतु प्रोत्साहित किया। 

उपरोक्त अभियान में जिला महासमुन्द के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले, थाना प्रभारी बसना निरीक्षक लेख राम ठाकुर, थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक वीणा यादव, थाना प्रभारी सिघोडा उपनिरीक्षक चन्द्रकान्त साहू, यातायात पुलिस स्टाफ एवं पदमिनी विशाल सरपंच तोषगांव, कल्पना सरपंच लमकेनी शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news