दुर्ग

उतई महाविद्यालय के छात्र परमेश्वर ठाकुर का एनएसएस के राज्यस्तरीय पुरस्कार हेतु चयन
23-Jan-2021 2:07 PM
उतई महाविद्यालय के छात्र परमेश्वर ठाकुर का एनएसएस के राज्यस्तरीय पुरस्कार हेतु चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 23 जनवरी। शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक परमेश्वर ठाकुर का चयन एन.एस.एस. के राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें सत्र 2020-21 में किये गये उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया जायेगा।

 ज्ञात हो कि इसके पूर्व ठाकुर ने आर.डी.सी. कैम्प दिल्ली तथा 2018-19 के राजपथ परेड में हिस्सा लिया था। इसके अलावा उन्होंने प्री आर.डी.सी. कैम्प राँची में भी सत्र 2018-19 में हिस्सा लिया। 2016-17 के राष्ट्रीय एकता कैम्प अमलेश्वर में उन्होंने हिस्सेदारी की। परमेश्वर ठाकुर ने वृक्षारोपण कैम्प में विशेष योगदान दिया तथा खुद पचास से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को समृद्ध किया। उनके द्वारा 65 यूनिट रक्तदान किया गया तथा उन्होंने नेत्रदान की भी घोषणा की है। महाविद्यालय के स्वीप कार्यक्रम में उन्होंने कैम्पस एम्बेसडर की भूमिका का निर्वाह किया तथा डिजिटल इंडिया, पल्स-पोलियो अभियान, डेंगू जागरूकता, स्वच्छता अभियान, स्वच्छ भारत समर इन्टर्नशिप, एड्स जागरूकता, कोविड-19 जागरूकता अभियान में भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। पंडित रविशंकर शुक्ल वि.वि. रायपुर तथा इंदिरा गाँधी कृषि वि.वि. रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय योगा कैम्प में भी उन्होंने हिस्सा लिया। शासकीय महाविद्यालय उतई के स्वयंसेवक के रूप में उन्होंने बी. एवं सी. प्रमाण पत्र प्राप्त किया एवं गोद ग्राम-पतोरा, विकासखण्ड पाटन एवं उतई महाविद्यालय परिक्षेत्र में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 250 परिवारों के बीच इसका प्रचार-प्रसार किया। परमेश्वर अपने अनुशासित, विनम्र एवं सरल सहज व्यवहार के कारण छात्रों एवं शिक्षकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। परमेश्वर ठाकुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन किये जाने पर जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ. प्रहलाद वर्मा, जनभागीदारी के सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि श्री भीषम हिरवानी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कोमल सिंह शार्वां, एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. पंकज सोनी तथा सभी प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने परमेश्वर को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news