दुर्ग
थानसिंग यादव का बदला गया प्रभार
23-Jan-2021 3:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नरायण सिंह यादव संभालेंगे प्रभारी बाजार अधिकारी का दायित्व
दुर्ग, 23 जनवरी। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा बाजार विभाग की प्रशासनिक व्यवस्था एवं बाजार विभाग के कार्य को सुचारु रुप से सम्पादन करने की दृष्टि से प्रभारी बाजार अधिकारी थान सिंग यादव सहा. राजस्व निरीक्षक को बाजार अधिकारी के समस्त दायित्वों से मुक्त करते हुये थान सिंग यादव को बाजार विभाग से निर्वाचन एवं जनगणना शाखा में स्थानांतरित कर पदस्थ कर दिया गया।
निगम बाजार विभाग का प्रभार नारायण सिंह यादव राजस्व निरीक्षक को दायित्व सौंपा गया है। बाजार विभाग के कार्यो को सम्पादित करने राजस्व उप निरीक्षक निशांत यादव, और चंदन मनहरे को आगामी आदेश तक संयुक्त रुप से सहायक बाजार अधिकारी के रुप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है। इनके पूर्व के प्रभार यथावत रहेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे