कवर्धा

लूट के दोआरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, नगदी-बाइक जब्त
23-Jan-2021 4:35 PM
लूट के दोआरोपी चढ़े पुलिस  के हत्थे, नगदी-बाइक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 23 जनवरी।
लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से लूट की रकम 64,500 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त किया गया है। आरोपियों द्वारा पूर्व में थाना सिंघनपुरी जंगल, जिला कबीरधाम एवं थाना गण्डई, जिला राजनांदगांव में भी लूट की गई थी। 

पुलिस के अनुसार  21 जनवरी को थाना में ग्राम खम्हरिया, थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम निवासी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपने दादा एवं पड़ोसी परिचित व्यक्ति के साथ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में धान बिक्री का रकम निकालने अपने मोटर सायकल में आये थे। जो बैंक से रकम प्राप्त करने के बाद वापस अपने घर जा रहे थे, कि करीब 4:30 बजे शाम को धानीखुंटा घाट बंजारी मंदिर के पास दो अज्ञात पल्सर मोटर सायकल सवार व्यक्ति द्वारा अपने मोटर सायकल को ओव्हरटेक कर इनके मोटर सायकल के सामने अडाकर इन्हे रोककर डरा-धमका कर मारपीट कर इनके पास बैंक से निकाले रकम 64,500 रूपये एवं अन्य समान को लूटकर ग्राम तेलीटोला की ओर फरार हो गये हैं, कि थाना सहसपुर लोहारा में उक्त बात की जानकारी होने पर निरीक्षक अनिल शर्मा थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा द्वारा तत्काल घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। 

आरोपियों की पतासाजी के लिए सरहदी जिला एवं थाना में नाकाबंदी पांईट लगाये जाने एवं तत्काल विशेष टीम गठित कर मौके पर रवाना कर आसपास के ग्रामों में प्रार्थी के बताये हुलिया अनुसार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई। 
ग्राम नर्मदा तिराहा के पास नाकाबंदी पांईट लगाकर गुजरने वाले वाहनों की चेंकिग के दौरान हुलिया अनुसार व्यक्ति नाकाबंदी पांईट पर पुलिस टीम को देखकर दूर से ही अपने मोटर सायकल को छोडक़र खेत-जंगल की तरफ भाग रहे थे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया, उसके कुछ समय पश्चात् ही थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा सरहदी क्षेत्रो में आरोपियों की पतासाजी करते वहां पहूंचकर गिरफ्त में आये दोनो व्यक्तियो से पूछताछ करने पर अपना नाम सोमनाथ यादव भरर थाना रानीतराई जिला दुर्ग, जय प्रकाश दुबे वार्ड 14 मकान न. 01 लोहारा नाका कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम बताये तथा उक्त दोनो व्यक्तियों की विधिसंगत तलाशी लेने पर उनके कब्जे से नगदी रकम 64,500 रूपये प्राप्त हुआ। 

आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग लूटपाट की योजना बनाकर मोटर सायकल से सहसपुर लोहारा जिला सहकारी बैंक के पास आकर रकम निकालने वाले लोगो की निगरानी कर दो वृद्ध व्यक्ति एवं एक युवक को बैंक से रूपये निकालकर आते देख योजनाबद्ध तरीके से उनके मोटर सायकल का पीछा कर सुनसान जंगल में उनके मोटर सायकल को रूकवाकर डरा धमका मारपीट कर उनके पास रखे रकम को लूटकर जंगल के रास्ते से भाग जाना बताया। आरोपियों से लूट के शत-प्रतिशत् रकम एवं मोटर सायकल जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिला एवं अन्य जिला में घटित अन्य अपराधों के संबंध में भी उक्त व्यक्तियों से पुछताछ करने पर पूर्व में भी माह अक्टूबर 2020 में थाना गण्डई क्षेत्र में एक व्यक्ति से 16,000 रूपये एवं माह मार्च 2020 में कर्रानाला बांध थाना सिंघनपुरी जंगल में एक ग्रामीण व्यक्ति से 49,000 रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया। आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ जारी है। सफलता प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा समस्त टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news