रायगढ़

यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
23-Jan-2021 6:55 PM
 यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ, 23 जनवरी। सडक़ सुरक्षा माह 2021 अभियान के दौरान सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जा रहा है।

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत 18 जनवरी से 17 फरवरी एक माह तक सडक़ सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा हैं। इस दौरान यातायात नियमों की अवेलहना करने वालो व सडक़ सुरक्षा नियम के उल्लंघन करने वालों को समझाइश दी जा रही हैं जिससे आम जनमानस छोटी छोटी बातों पर ध्यान देकर बड़ी बड़ी दुर्घटनाओं से स्वयं को बचा सकते हैं। खरसिया एवं छाल पुलिस द्वारा भी सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया गया, जिसमे थाना व यातायात पुलिस द्वारा फास्टेक कंप्यूटर वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया गया।

यातायात पुलिस और फास्टेक कंप्यूटर वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे यातायात रथ कल रायगढ़ से निकलकर नंदेली-बायंग व चपले में अपना जागरूकता अभियान चलाते हुए छाल पहुँचा जहाँ थाना प्रभारी विवेक पाटले के नेतृत्व में आम लोगो को ट्रैफिक के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। तत्पश्चात यातायात रथ खरसिया पहुंचा जहाँ खरसिया थाना व चौकी पुलिस की अगवाई मे ट्रैफिक पुलिस व एनजीओ संस्था के कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मंगल बाजार चौक, स्टेशन चौक व रायगढ़ चौक में वृहद रूप से ट्रैफिक नियमों का पालन करने व अन्य सडक़ सुरक्षा संबंधित नियमो का पालन करने के लिए अपील की गई।

इसके अलावा इस सामाजिक संस्था द्वारा रायगढ़ के चक्रधरनगर, कोतरा रोड थाना, तहसील कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय व परिवहन कार्यालय के आसपास लगातार यातायात जागरूकता रथ घुमा कर आकर्षक गानों के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत खैरपुर व इंदिरा नगर में एनजीओ द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर जनता को उनके स्वास्थ व जिंदगी की कीमत समझाई जा रही हैं और नियमों का पालन करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में खरसिया थाना प्रभारी  सुमत राम साहू, खरसिया चौकी से सब इंस्पेक्टर यादव, आरक्षक सोहन लाल, छाल थाना प्रभारी विवेक पाटले, सब इंस्पेक्टर आर एस तिवारी व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। संपूर्ण कार्यक्रम में सोसाइटी के कौशल अग्रवाल, खरसिया के समाजसेवी योगेश कबुलपुरिया और यातायात आरक्षक अनूप साव, ज्योति खलखो ने अपनी भूमिका निभाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news