रायगढ़

शिशु संरक्षण माह शुरू
23-Jan-2021 6:59 PM
 शिशु संरक्षण माह शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 जनवरी। शिशु संरक्षण माह के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जनपद पंचायत घरघोड़ा शहोद्रा राठिया, उपाध्यक्ष नगर पंचायत घरघोड़ा  उस्मान बेग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन. केसरी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी. पी. पटेल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी घरघोड़ा डॉ. एस. आर. पैंकरा, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक घनश्याम प्रधान, चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास वर्मा, चोलेश्वर सिंह पटेल, हलधर यादव, पुष्पा नायर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा के समस्त स्टॉफ  तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

सीएचएमओ डॉ.केशरी ने बताया कि विटामिन ए’ का नियमित खुराक प्रत्येक छ: माह में एक बार लेने से बच्चों में रतौंधी, दस्त, श्वांस, संक्रमण, बुखार तथा कुपोषण की संभावना कम हो जाती है। अत: 9 माह से 5 वर्ष के सभी बच्चों को विभिन्न रोगों से बचाव करने वाली विटामिन की खुराक अवश्य पिलायें। साथ ही 9 माह से 5 वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती माताओं को नौ जानलेवा बीमारियों तथा टेटनेस से बचाव हेतु टीके लगवाएं। शिशु संरक्षण माह के दौरान मंगलवार और शुक्रवार को जिले के सभी ग्रामों में आयोजित टीकाकरण सत्रों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दी जाने वाली सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठायें। डॉ.केशरी ने 22 जनवरी से 26 फरवरी तक शिशु संरक्षण माह के दौरान सभी सत्रो में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लेने हेतु आव्हान किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news