गरियाबंद

नवोदय विद्यालय की परीक्षा में शामिल होने छात्रों को करें प्रेरित-बीईओ
23-Jan-2021 7:11 PM
 नवोदय विद्यालय की परीक्षा में शामिल  होने छात्रों को करें प्रेरित-बीईओ

राजिम, 23 जनवरी। संकुल केंद्र बिजली के अंतर्गत आने वाले शालाओं के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की आवश्यक बैठक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजली में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी हेमन्त साहू व विकासखंड स्रोत समन्वयक चंद्रशेखर मिश्रा द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व श्रीफ ल फोडक़र किया गया।

हेमन्त साहू ने कहा कि पढ़ई तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत मोहल्ला क्लास,पारा टोला, रंगमंच, सामुदायिक भवन या पेड़ के नीचे अभिभावकों की लिखित अनुमति के पश्चात क्लास लगा सकते हंै। लेकिन कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मास्क, हेंडवासिंग व सेनेटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, इनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। सूखा राशन के अंतर्गत सभी प्रधानपाठक अपनी उपस्थिति में गुणवत्तापूर्ण सामग्री व सही मात्रा में राशन सामग्री पालक को वितरण करें। सभी प्रधानपाठक व शिक्षक अपने शाला में अध्ययनरत छात्रों को नवोदय विद्यालय के परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिक से अधिक छात्रों को प्रेरित करें, ताकि बच्चों का मनोबल बढ़े और आगे की परीक्षा की जानकारी के लिए बच्चे तैयार हो सके।

 विकासखंड स्रोत समन्वयक चंद्रशेखर मिश्रा ने कहा कि आप सभी शाला अनुदान की राशि का शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों से अनुमोदन कराकर शाला के लिए आवश्यक सामग्री खरीद सकते हंै। सभी शालाओं में एक कक्ष स्मार्ट क्लास बनाने की बात कही। ॉ

प्राचार्य पूरन लाल साहू ने आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रधानपाठक व शिक्षक अधिकारियों द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करने की बात कही। वहीं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बच्चों के हित को ध्यान रखते हुए शाला लगाने की बात कही।

इस अवसर पर संकुल समन्यवक भुवन यदु, प्राचार्य पूरन लाल साहू, बी आर ध्रुव, शिक्षक दिनेश कुमार साह, ओंकार साहू, रोहित ध्रुव, लक्ष्मीनारायण सेन, विरेन्द्र यदु, मिथुन मरकाम, होरीलाल, हेमंत ध्रुव व संकुल केन्द्र बिजली के शिक्षक व शाला प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news