सरगुजा

जिला स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा सुनवाई
23-Jan-2021 8:27 PM
 जिला स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा सुनवाई

   अब तक 1967 दावाकर्ताओं ने दस्तावेज जमा किए   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 23 जनवरी। जिला स्तरीय वन अधिकार समिति सरगुजा द्वारा स्वप्रेरणा से निरस्त दावों की सुनवाई की जा रही है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त जे.आर. नागवंशी ने बताया है कि सुनवाई के 8वें दिन 23 जनवरी को बतौली विकासखण्ड के 15 ग्रामों के 702 दावाकर्ताओं को आहुत किया गया था जिसमें 390 दावाकर्ता उपस्थित हुए एवं 160 दावाकर्ताओं ने दावे के समर्थन में दस्तावेज प्रस्तुत किया। अब तक 11 हजार 347 दावाकर्ताओं में से 4542 दावाकर्ता उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर चुकें हैं एवं 1 हजार 697 दावाकर्ताओं द्वारा दावा के पक्ष में दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है।

 श्री नागवंशी ने बताया कि 25 जनवरी 2021 को विकासखण्ड लखनपुर के अमगसी, अमनभिट्टी, अमदला, बगदर्री, बेलखरीखा, गणेशपुर, गुमगराकला, गोरता, जोधपुर, जुनाडीह, कटिदा, केवरी, कोरजा, लैंगा, लटोरी, परसोढ़ीकला, सिरकोतंगा, टपरकेला एवं तराजू के दावाकर्ताओं की सुनवाई होगी अर्थात् इस दिन कुल 19 ग्रामों के 1602 दावाकर्ताओं की सुनवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news