महासमुन्द

अलग-अलग सडक़ हादसे में दो की मौत
24-Jan-2021 4:24 PM
अलग-अलग सडक़  हादसे में दो की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 24 जनवरी।
जिले में  दो अलग-अलग सडक़ हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। पहला मामला सरायपाली थाना क्षेत्र के घंटेश्वरी मंदिर के पासए अर्जुन्दा के पास घटी। 
पुलिस के मुताबिक जिगर अली नामक युवक अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। उसकी गाड़ी में पीछे विशाल साहू पिता गणेश साकिन गुढिय़ारी रायपुर बैठा हुआ था। चालक जिगर अली ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए घंटेश्वरी मंदिर अर्जुन्दा के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त कर दिया। हादसे में पीछे बैठा विशाल साहू गंभीर रूप से घायल हुआ और अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया। वहीं दूसरा मामला खल्लारी थाना क्षेत्र सडक़ 353 में खल्लारी मोड़ के पास की है। पुलिस के मुताबिक ओंकार यादव अपने बाइक से कहीं जा रहा था। बाइक पर पीछे चेेचर देवागंन पिता लोचन को बैठाया हुआ था। हादसे में चेचर देवागंन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 
 


अन्य पोस्ट