महासमुन्द

कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही
24-Jan-2021 4:45 PM
 कोरोना संक्रमितों की संख्या  में लगातार कमी आ रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 24 जनवरी।
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। जिले में करीब 146 दिन बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 150 के नीचे पहुंच गई है। इससे पहले 27 अगस्त को जिले में एक्टिव केस की संख्या 150 के लगभग थी। वहीं जिले में 97 फीसदी कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। 15 दिन पहले तक प्रदेश की रिकवरी रेट और जिले के रिकवरी रेट में 3 फीसदी का अंतर था। जनवरी के शुरुआती 23 दिन के अंदर जिले रिकवरी रेट प्रदेश के रिकवरी रेटके समान ही 97 फीसदी पर पहुंच गया है।

जिले में वर्तमान समय में हर दिन करीब एक फीसदी के हिसाब से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। वहीं इसके अपेक्षा ठीक होने की रफ्तार करीब 1.5 फीसदी है। संक्रमितों मरीजों के मिलने की संख्या में कमी और ठीक होने की रफ्तार ने एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी ला रही है। लगातार ठीक हो रहे मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग जल्द ही जिले से कोरोना की विदाई मान रहा है। जिले में पिछले एक महीने 24 दिसम्बर से 22 जनवरी के बीच ही संक्रमित मरीजों की संख्या में 68 फीसदी की कमी आई है। जिले में 24 दिसंबर तो एक्टिव मरीजों की संख्या 474 थी। 

वहीं 22 जनवरी को यह 153 पर पहुंच गई। इस तरह पिछले एक महीने में ही 321 मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह पिछले एक महीने में 68 फीसदी मरीज रिकवर हुए हैं। वैसे जिले में 22 जनवरी तक एक्टिव केस की संख्या 153 थी। वहीं इसमें से सिर्फ  24 ही कोविड अस्पताल और कोविड सेंटर में अपना इलाज करवा रहे हैं। 

शेष 129 मरीज घरों में रहकर इलाज करवा रहे हैं। कोविड सेंटर और अस्पताल के 85 फीसदी बेड थाली पड़े हुए हैं। वहीं 15 फीसदी सेंटर.अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। जिले के एक मात्र कोविड अस्पताल में 51 बेड हैं। इसमें से सिर्फ  6 बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है। शेष 45 बेड खाली है। वहीं डीएनएस कोविड सेंटर में कुल 240 बेड है। इसमें से सिर्फ 18 पर ही कोरोना मरीज का इलाज हो रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news