‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 24 जनवरी। स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती श्रमिक संगठन मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन एवं ब्लॉक कंाग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। किरंदुल ब्लॉक अध्यक्ष मृणाल राय व उपमहाप्रबंधक बीके माधव के मुख्य आतिथ्य में एमएमडब्ल्यूयू शाखा किरंदुल के कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर उनके कार्यों को याद किया गया।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा बोस की छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्र्यापण कर किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए एमएमडब्ल्यू तदर्थ समिति के एके सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस हमेशा से ही युवाओं के आदर्श थे और रहेंगे। उनके देशभक्ति, त्याग और समर्पण के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि नारा जयहिंद हर भारतीयों के जुबान पर सदैव रहता है।
इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक भूपेन्द्र प्रसाद यादव, किंरदुल एमएमडब्ल्लयू तदर्थ समिति के सचिव व ब्लॉक अध्यक्ष एके सिंह, पूर्व अध्यक्ष तपन दास, जिला स्पोटर्स सेल अध्यक्ष बिप्लब मलिक, बबलू सिद्दकी, आयतु कश्यप, राकेश लाल, दिलीप सिंह, महेश मल्लाह, ओम कुमार साहु, राजेन्द्र यादव, बृजलाल तारम सहित यूनियन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।