सरगुजा

बालिका दिवस पर सरगुजा साइंस ग्रुप द्वारा स्वास्थ्य शिविर
24-Jan-2021 10:36 PM
बालिका दिवस पर सरगुजा साइंस ग्रुप द्वारा स्वास्थ्य शिविर

स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,24 जनवरी।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सरगुजा साइंस ग्रुप एजुकेशन सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा रियायती दर पर ब्लड टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 फीसदी ऑफर के साथ आल बॉडी टेस्ट सहित सुगर, थायराइड, कोलेस्ट्रॉल, लिपिड प्रोफाइल, हेमोग्लोबिन सहित विभिन्न टेस्ट बाज़ार दर से काफी रियायत दर पर की गई। जिसमें स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी.एस. सिंह देव, वनोषधि एवं पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, रैडक्रॉस सोसायटी के सभापति आदित्येश्वर शरण सिंह देव, ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने फूल बॉडी टेस्ट हेतु सेंपल देकर मेगा हेल्थ कैम्प का शुभारंभ किया।

इस स्वास्थ्य शिविर में 150 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। इस दौरान नि:शुल्क बीपी टेस्ट सभी लोगों का किया गया। शिविर में 65 लोगों ने कंप्लीट बॉडी टेस्ट का लाभ उठाया।इस दौरान डॉ लाल पैथोलॉजी के सौजन्य से महामाया डायग्नोस्टिक के प्रभात रंजन सिन्हा की पूरी टीम ने स्वास्थ्य जांच किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरगुजा साइंस ग्रुप के संस्थापक अंचल ओझा, अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, राजू दीक्षित, राज सोनी, अमित दुबे, आरजू सिन्हा, आकृति सिन्हा हर्ष सिन्हा ,रेणुका, अंशिका सिन्हा, स्पर्श सिन्हा सहित काफी लोग सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news