रायगढ़
आरएसएस एवं लायनेस क्लब ने मनाया बालिका दिवस
27-Jan-2021 5:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 27 जनवरी। आरएसएस एवं लायनेस क्लब ने सरकारी अस्पताल में बालिका दिवस के दिन पैदा हुई बेटियों के साथ बालिका दिवस मनाया एवं उन्हें उनकी जन्मदिन पर बेबी किट जिसमें मच्छरदानी नैपकिन साबुन पाउडर तेल एवं बच्चों की जरूरतों के समान एवं मास्क का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े में स्वेटर का वितरण किया गया। लायंस क्लब अध्यक्ष सतीश यादव एवं भारत विकास परिषद आशीष केसरवानी लायंस क्लब अध्यक्ष राजेश्वरी केसरवानी एवं उनके सहयोगी योगेश्वरी केसरवानी वैभरी ठाकुर रजीता कानूनगो उपस्थित रहे।
बेटी बचाने बेटी पढाने का संदेश देने के लिए बालिका दिवस पर पैदा हुई बेटीयों एवं नवजात शिशुओं के साथ बालिका दिवस की खुशियां बांटी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे