जान्जगीर-चाम्पा

शिवरीनारायण थाना परिसर सहित अनेक स्थानों पर रामुसंदर दास ने किया ध्वजारोहण
27-Jan-2021 6:02 PM
शिवरीनारायण थाना परिसर सहित अनेक स्थानों पर रामुसंदर दास ने किया ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
शिवरीनारायण, 27 जनवरी। 
  राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास महाराज ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 8.30 बजे शिवरीनारायण थाना परिसर पहुंच कर ध्वजारोहण किया, थाना प्रभारी मोतीलाल शर्मा एवं उनके स्टाफ के सभी पुलिस कर्मचारीयों, अधिकारियों ने उन्हें सलामी दी और राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।

भारत माता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारतवर्ष के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जय- जय कार करते हुए  महन्त लाल दास महाविद्यालय शिवरीनारायण, तथा वार्ड क्रमांक 4 के बाबा घाट, तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण एवं केरा चौक के पास गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। अपने संदेश में राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि 26 जनवरी सन 1950 को भारत एक गणतंत्रात्मक देश बना तब से लेकर अब तक हम इसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। 

भारतीय संविधान ने हमें मौलिक अधिकार तो प्रदान किया है साथ ही साथ इसने हमारे लिए कुछ मौलिक कर्तव्य भी निर्धारित किए हैं  हमें उनका भी  भली-भांति ध्यान रखना होगा। विगत लगभग 73 वर्षों में देश ने निरंतर उन्नति किया है लेकिन हमें अभी और बहुत आगे बढऩे की आवश्यकता है गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उन्होंने प्रदेश सहित समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।

इस अवसर पर उनके साथ तीर्थराज प्रयाग से विशेष रुप से पधारे हुए संत रामशिरोमणि दास अपने संत महात्माओं सहित, वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद श्रीमती रीना तिवारी, मुख्तियार सुखराम दास, त्यागी  महाराज, योगेश शर्मा, निरंजन लाल अग्रवाल, देवा लाल सोनी, बृजेश केशरवानी, सीताराम शर्मा, राधेश्याम शर्मा, राम चरण कर्ष, राधेश्याम सोनी, पार्षद गायत्री सोनी, शकुंतला अग्रवाल, राम तीरथ दास जी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव तथा पुलिस प्रशासन, शिक्षा जगत, समाज सेवा एवं आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़े हुए अनेक विशिष्ट जन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news