सरगुजा

सरगुजा में डॉ. डहरिया ने किया ध्वजारोहण
27-Jan-2021 10:18 PM
सरगुजा में डॉ. डहरिया ने किया ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 जनवरी।
सरगुजा जिले में 72वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 को हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्वक मनाया गया। अम्बिकापुर के पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। समारोह में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स, अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। समारोह में कोविड़-19 के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. डहरिया द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात् शांति के प्रतीक कपोत और रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये गये। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया गया। इसके साथ ही शहीदों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। समारोह में परेड कमाण्डर निरीक्षक  अलरिक लकड़ा, सेकेण्ड इन कमाण्डर उप निरीक्षक अनिता आयाम, दाहिने कमाण्डर उप निरीक्षक संदीप कौशिक तथा बायें कमाण्डर उप निरीक्षक भोज गुप्ता के नेतृत्व में परेड की सलामी दी गई।

कोरोना वॉरियर्स एवं अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित 
डॉ. पीएस सिसोदिया को कलेक्टर आवार्ड फोर एक्सीलेन्स इन गर्वर्मेन्ट सर्विस-2021 हेतु तथा 27 कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के 15 अधिकारी एवं कर्मचारी, जिला सेनानी कार्यालय के 2, नगर पालिक निगम के 10, महिला एवं बाल विकास विभाग के 2, जिला साक्षरता के 2, पशु चिकित्सा सेवाएं के 2, ई- गवर्नेस एवं सूचना प्रौद्योगिकी के 3, आदिवासी विकास विभाग के 1, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के 1, जिला कोषालय के 2, कृषि विज्ञान केन्द्र मैनपाट के 2, जिला पंचायत के 9, व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के 2, उप संचालक कृषि कार्यालय के 2, संभागायुक्त कार्यालय के 2, जिला शिक्षा अधिकारी के 1, वन विभाग के 2, उद्यान अधीक्षक कार्यलय के 2, राजस्व विभाग के 6 तथा लोक अभियोजन कार्यालय के 1 कर्मचारी शामिल हैं।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, छत्तीसगढ़ श्रम मण्डल के अध्यक्ष शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, महापौर डॉ. अजय तिर्की, सरगुजा कमिश्नर सुश्री जी किण्डो, सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आरपी साय, कलेक्टर संजीव कुमार झा, मुख्य वन संरक्षक आशुतोष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक टी.आर कोशिमा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news