सरगुजा

जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा
27-Jan-2021 10:20 PM
जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 27 जनवरी।
गणतंत्र दिवस समारोह सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में कोविड19 नियम का पालन करते हुए मनाया गया।

जपं कार्यालय में अध्यक्ष मोनिका सिंह पैकरा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान जपं उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव चौपाल संस्था प्रमुख गंगा सिंह पैकरा, वरिष्ठ कांग्रेसी नरेन्द्र पांडेय,आई टी सेल मकसूद हुसैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह, दिलीप मिंज, एसडीओ अभिषेक मिंज,कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, इंजिनियर तकनीकी सहायक जप कर्मचारी मौजूद रहे।
शासकीय शैक्षणिक संस्थानों बालक कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल प्राथमिक पाठशालाओं के अलावा निजी शैक्षणिक संस्थानों नेहरू बाल मंदिर, गुरूकुल, सरस्वती शिशु मंदिर आश्रम छात्रावास तहसील कार्यालय, वन परिक्षेत्र महिला बाल विकास कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , थाना कार्यालय कृषि कार्यालय पशु चिकित्सालय बैंकों सहित अन्य दूसरे संस्थाओं में सस्था प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। 

सार्वजनिक तौर पर बसस्टैंड नगर पंचायत कार्यालय के समीप काम्प्लेक्स जपं क्षेत्र के तमाम ग्राम पंचायतों में गणतंत्र दिवस सादगी पूर्ण तरीके से पूरे उत्साह उल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना काल के मद्देनजर स्कूल संस्थाओं में पूर्व की तरह आयोजित कार्यक्रमों को स्थगित रखते हुए ध्वजारोहण राष्ट्रगान तक ही सीमित रखा गया। एहतियात के तौर पर प्रभातफेरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया कराया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news