राजनांदगांव

पी-4 सद्भावना क्रिकेट मैच शुरु
28-Jan-2021 7:33 PM
 पी-4 सद्भावना क्रिकेट मैच शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 जनवरी। प्रशासन, पुलिस, पब्लिक एवं प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में कमला कॉलेज मैदान में बुधवार से शुरू हुई पी-4 सद्भभावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ महापौर हेमा देशमुख, जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीके कश्यप, कलेक्टर टीके वर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत के आतिथ्य में उद्घाटित हुई।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि सद्भभावना क्रिकेट हम सभी को प्रेरित करती है कि किसी भी तरह के भेदभाव के बिना हम सभी के बीच आपसी सामंजस्य बना रहता है। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सभी के बीच एक अच्छा समन्वयय बनता है। इसी के फ लस्वरूप विपरीत परिस्थितयों में भी सभी के सहयोग से हर कार्य में सफलता मिलती है। इसके पूर्व अतिथियों द्वारा दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते टॉस कराया गया। वहीं आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत एसडीएम मुकेश रावटे, न्यायाधीश शक्ति सिंह, सीएमओ डॉ. मिथलेश चौधरी, जितेन्द्र मिश्रा, सचिन अग्रहरि, अतुल श्रीवास्तव, प्रदीप मेश्राम, आलोक शर्मा, कमलेश स्वर्णकार कमलेश सिमनकर, संजय सिंगी, गणेश प्रसाद शर्मा, लालमुनाई सिंह, रूपेश दुबे, राम ठक्कर, विपिन ठाकुर, तीरथ गोस्वामी आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन शरद श्रीवास्तव ने किया।

 पूर्व एसपी भी पहुंचे

जिले के पूर्व एसपी जितेन्द्र शुक्ला भी आयोजन में शरीक हुए। उन्होंने इस आयोजन के लिए बधाई दी। इसके अलावा पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पदम कोठारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, जितेन्द्र मुदलियार, डीएफओ बीपी सिंह, प्रशिक्षु आईएफएस शशि कुमार, एएसपी कविलाश टंडन, सीएसपी मणिशंकर चंद्रा, टीआई विरेन्द्र चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।

प्रशासन, पुलिस, प्रेस क्लब और नागरिक इलेवन ने अपने-अपने प्रतिद्वंदी टीमों को कमला कॉलेज मैदान में प्रारंभ हुई द्वितीय पी-4 सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत दर्ज करते दो-दो अंक प्राप्त किया। प्रशासन इलेवन ने उद्घाटन मैच में न्यायालय इलेवन को, पुलिस इलेवन ने वन विभाग को, प्रेस क्लब ने राजनीतिक दल को एवं नागरिक इलेवन ने नगर निगम को पराजित किया।

प्रतियोगिता में खेले गए मैचों में मैन ऑफ  द मैच पहले मैच में प्रशासन इलेवन के विकास राठौर, दूसरे मैच में पुलिस इलेवन के जितेन्द्र शुक्ला पूर्व एसपी, तीसरे मैच में प्रेस क्लब के योगेश शर्मा और चौथे मैच में नागरिक इलेवन के किशोर जैन को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी भेंटकर पुरस्कृत किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news