गरियाबंद

वर्षों से तेंदुआ खाल की तस्करी करने वाला बंदी, बंदूक, खाल के अवशेष बरामद
31-Jan-2021 6:10 PM
वर्षों से तेंदुआ खाल की तस्करी करने वाला बंदी, बंदूक, खाल के अवशेष बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 31 जनवरी। वन्य प्राणियों के शिकार और उनके खाल एवं नाखून बेचने वाले एक आरोपी को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 5बंदूक, तेन्दुआ के खाल के अवशेष के साथ एक नाखून बरामद किया है। 
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार  29 जनवरी को गोपनीय सूत्रों से पता चला कि एक अज्ञात व्यक्ति वन्यप्राणियो के अवैध शिकार में संलिप्त है। वन अफसरों के निर्देशानुसार एन्टी पोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद द्वारा उक्त व्यक्ति के गतिविधियों पर नजर बनाये हुये थे, 29 जनवरी को दोपहर में आरोपी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के दक्षिण उदंती परिक्षेत्र के कोर एरिया मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश करते हुए पाये जाने पर वन विभाग की टीम ने उक्त संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ किया गया।

आरोपी ने अपना नाम ताराचंद 35 वर्ष, निवासी ग्राम नागेश होना बताया गया तथा जंगल मे अपने द्वारा छुपाए हुए भरमार बंदूक एवं तेंदुए खाल के अवशेष के बारे मे वन विभाग के टीम को बताया, आरोपी के निशानदेही पर वन विभाग की टीम ने 4 नग भरमार बंदूक, 1 नग नया, 3 नग पुराना क्षतिग्रस्त हालत मेें तथा एक नग भरमार बंदूक दो भागों में टूटा हुआ, बरामद किया गया, अन्य स्थान से तेन्दुआ के खाल का अवशेष सड़ा हुआ एवं नाखुन 1 नग, बरामद किया गया। पूछताछ मे आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर बताया कि वह उक्त तेन्दुआ को कई वर्ष पूर्व भरमार बंदुक से मारकर उसके खाल एवं नाखून को जंगल मे छिपाना बताया गया। आरोपी को पूछताछ के लिए वन मुख्यालय मैनपुर लाया गया।

आरोपी ने पूछताछ में अपने अन्य 2 साथियों का नाम बताया, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अचानकमार टाईगर रिजर्व से डॉग स्क्वाड की मदद लेकर तलाशी कार्यवाही में शामिल किया गया, परन्तु तलाशी के दौरान साथी आरोपी अपने घर पर नही पाए गए, जिसकी पतासाजी किया जा रहा है, मुख्य आरोपी के द्वारा अपराध कबूल करने के उपरांत उसके विरुद्ध अपराध पंजीबध्द कर  न्यायालय गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news