कोरबा

जिला जल उपयोगिता समिति बैठक सम्पन्न
31-Jan-2021 7:47 PM
   जिला जल उपयोगिता समिति बैठक सम्पन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 31 जनवरी । कलेक्टर सभा कक्ष में अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया की अध्यक्षता में जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत सतही स्त्रोत आधारित विभिन्न परियोजनाओं हेतु जल उपलब्धता के संबंध में चर्चा हुई।

चर्चा के दौरान कुदुरमाल समूह जल प्रदाय योजना हेतु कुदुरमाल एनीकट से बेला समूह जल प्रदाय योजना हेतु गहनिया स्टापडेम से लबेद समूह जल प्रदाय योजना हेतु लबेद जलाशय से पानी उपलब्ध कराए जाने की सहमति श्री सी. एल. धाकड़, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन संभाग, कोरबा द्वारा व्यक्त की गयी। लालपुर, ऐतमा, बांगो एवं झिनपुरी समूह जल प्रदाय योजना में जल की उपलब्धता पर बांगो के अनुविभागीय अधिकारी पी. के. टोप्पो तथा हसदेव बॅराज कोरबा के कार्यपालन अभियंता पी. के. वासनिक द्वारा अवगत कराया गया कि, वर्तमान में जल की उपलब्धता है, परंतु उक्त जल औद्योगिक प्रयोजन हेतु सुरक्षित है। इस पर निर्देशित किया गया कि पहले पीने के पानी की व्यवस्था करें जिस पर एजेण्डा उच्च कार्यालय से को 16.54 मि. घ. मी. वार्षिक जल की आपूर्ति हो सकेगी। पोड़ी-तानाखार विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि श्री चैहान द्वारा ग्राम सरभोका को भी समूह जल प्रदाय योजना में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news