कवर्धा

मानिकपुरी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजू
01-Feb-2021 4:34 PM
मानिकपुरी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजू

बोड़ला,  1 फरवरी।  नगर पंचायत के वार्ड 5 के कबीर कुटी में आयोजित मानिकपुरी पनिका समाज की ब्लॉक स्तरीय बैठक में 9 बैठकों के सियानो द्वारा सर्वसम्मति से बुधवारा के सरपंच राजू मानिकपुरी को समाज के ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।  पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामजी दास मानिकपुरी द्वारा अपने  संबोधन में अपने कार्यकाल में किये कार्य को विस्तार पूर्वक सदन में रखा और  समाज को कैसे चलाना है ये बताया साथ ही अपनी कार्यकाल को पूर्ण होने की जानकारी दिया।  बैठक का गुरुदास मानिकपुरी बोड़ला द्वारा संचालन किया गया। 

अनेक विचार समाज के प्रमुखों का आमन्त्रित किया गया बारी बारी से सभी ने अपना मत रखे और सभी ने निष्पक्ष चुनाव की बात किया फिर उपस्थित सभी 9पार बैठक के राय जाना गया सभी ने अपना सहमति सदन को दिया ।
फिर चुनाव शांति पूर्वक चयन प्रकिर्या शुरु हूई जिसमें निम्नलिखित समाजिक जन को बोड़ला ब्लाक की अहम जिमेदारी प्रदान किया गया ।

संरक्षक-डॉ रुपनाथ मानिकपुरी, बुधारू दास मानिकपुरी बोलदाकला, सलाहकार- तिरभुवन दास मानिकपुरी, अध्यक्ष- राजूदास मानिकपुरी, उपाध्यक्ष- गुरुदास मानिकपुरी चिलफि, सचिव- नरेश दास मानिकपुरी बोड़ला, सहसचिव- लेखन दास मानिकपुरी बोड़ला, मीडिया प्रभारी- दीपक दास माग्रे, कोषाध्यक्ष-रिखिदास मानिकपुरी।

सभी पदाधिकारी को अतिथियों द्वारा बधाई  देते हुए चंदन लगाकर स्वागत करते हुए साहेब की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में   धिरवा दास ,कमलदास मुरचले,गांधी दास, सुंदर दास,सुंदर पनरिया, गुरुमुख दास, नरेश दास, दर्शन दास रमेश दास,दीपक दास राजेश दास गोबिंद दास राकेश दास,संदीप मानिकपुरी,तुलसी दास,हुतेन्द्र दास,प्रभु दास, श्याम दास सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट