दन्तेवाड़ा

मुख्यमंत्री ने अफसरों का बढ़ाया हौसला
01-Feb-2021 9:01 PM
  मुख्यमंत्री ने अफसरों का बढ़ाया हौसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दन्तेवाड़ा, 1 फरवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा जिले के प्रवास के दौरान जिले के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर कुशलक्षेम पूछा और जिले के विकास में सहभागिता निभाने अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विश्राम गृह दन्तेवाड़ा में प्रशासनिक, पुलिस और विभागीय अधिकारियों के पारिवारिक वातावरण से रुबरु चर्चा-करते हुए उनके घर-परिवार के बारे में पूछा। परिचय का आरंभ कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव से हुआ, इसके बाद अन्य अधिकारियों ने अपना परिचय देते हुए घर-परिवार के बारे मे अवगत कराया।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राजस्व और जिला प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद बस्तर दीपक बैज, बस्तर विगंआहकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंड़ावी, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप, संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, विधायक श्रीमती देवती कर्मा, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, क्रेडा के अध्यक्ष  मिथलेश स्वर्णकार, कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र, आईजी सुन्दरराज पी., पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।          

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news