दन्तेवाड़ा

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 7 को
03-Feb-2021 9:02 PM
 सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 7 को

दन्तेवाड़ा, 3 फरवरी। सैनिक स्कूल अंबिकापुर से प्राप्त सूचना अनुसार अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2020-21 को 7 फरवरी रविवार समय प्रात: 8 बजे से आयोजन किया गया है। दंतेवाड़ा जिले से वर्ष 2020-21 की प्रवेश हेतु प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित करने का प्रयास किया गया सैनिक स्कूल परीक्षा हेतु जिले के सभी प्रतिभागियों हेतु परीक्षा केंद्र क्रमांक 14931 परीक्षा केंद्र शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर गोलबाजार एवं केंद्र क्रमांक 14768 परीक्षा केंद्र शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में आयोजित होगी।

 जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा द्वारा जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि यदि बच्चों को डाक द्वारा प्रवेश पत्र प्राप्त ना हुआ हो तो संबंधित स्कूल समन्वयक को उनके ऑनलाइन भरे गए पावती के माध्यम से प्रवेश पत्र उपलब्ध कराते हुए शत-प्रतिशत बच्चों को प्रवेश परीक्षा में उपस्थित कराएं उक्त परीक्षा में सभी परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र, पहचान पत्र, काला अथवा नीला बॉल पॉइंट पेन तथा पारदर्शी वाटल मे पानी लेकर परीक्षा में सम्मिलित होना है। परीक्षार्थी कोविड-19 के समस्त नियमों का पालन करते हुए परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news