दन्तेवाड़ा

बचेली नगर में कोरोना टीकाकारण का आगाज
04-Feb-2021 9:11 PM
बचेली नगर में कोरोना टीकाकारण का आगाज

बचेली, 4 फरवरी।  कोरोना वैक्सीन को लेकर अब इंतजार खत्म हुआ। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देशभर में कोविड टीकाकारण किया जा रहा है। इसी के तहत दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में 4 फरवरी, गुरूवार को लौह नगरी बचेली वैक्शीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। एनएमडीसी फंक्शन हॉल मंगल भवन को टीककारण केन्द्र बनाया गया।

नगर में पहला टीका एनएमडीसी अपोलो अस्पताल के चिकित्सा प्रशासक डॉ एसएम हक ने स्वयं यह टीका लगवाया। उसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता टी. निर्मला को लगाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आरके प्रसाद ने बताया कि इस टीकाकरण के पहले दिन को कुल 38 को यह टीका लगा। कोविशील्ड का टीका लगाया जा रहा है, प्रथम चरण में आगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं लगाया जायेगा। आरके प्रसाद सहित दंतेवाड़ा के जीवन दास, शंकरघोष, भुवन कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news