दन्तेवाड़ा

पीएचसी पालनार में जनवरी में 36 संस्थागत प्रसव
05-Feb-2021 8:59 PM
पीएचसी पालनार में जनवरी  में 36 संस्थागत प्रसव

दंतेवाड़ा, 4 फरवरी । जिले के कुआकोंडा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालनार में जनवरी माह में 36 संस्थागत प्रसव कराये गये। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले में शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने के लिए कई नवाचार संचालित की जा रही है। जिसमें हेल्थ काल सेंटर, प्री बर्थ वेटिंग सेंटर, सुगम स्वस्थ दंतेवाड़ा आदि का फायदा पालनार के आस पास के लोगों को भरपूर मिल रहा है। प्री बर्थ वेटिंग सेंटर में गर्भवती महिलाएं रुक कर अपना सुरक्षित प्रसव करवा रही हैं। वेटिंग सेंटर में उनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। जिले में संचालित हेल्थ कॉल सेंटर से प्रसव के समय समीप आने से लगातार गर्भवती महिलाओं को स्थानीय भाषा में अस्पताल में प्रसव हेतु प्रेरित किया जा रहा है। गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती करने के लिये लगातार फोन के माध्यम से संपर्क किया जाता है। साथ ही उनके अस्पताल तक पहुंचने के लिए वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रति माह 30 प्रसव का लक्ष्य रखा जाता है, परन्तु बेहतर सुविधाएं मिलने से इसमें इजाफा हुई है और जनवरी में 36 सुरक्षित प्रसव पालनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई है जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।


अन्य पोस्ट