गरियाबंद

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना से दुर्गम आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों में हितग्राहियों को स्वास्थ्य सुविधाओं का मिल रहा लाभ
06-Feb-2021 6:25 PM
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना से दुर्गम आदिवासी ग्रामीण  क्षेत्रों में हितग्राहियों को स्वास्थ्य सुविधाओं का मिल रहा लाभ

गरियाबंद, 6 फरवरी। जिले के दूरस्थ, दुर्गम एवं पहुॅचविहीन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की शुरूआत 02 अक्टुबर 2019 को मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा शुभारंभ किया गया। जिले के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाए हेतु मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजनान्तर्गत छुरा विकासखण्ड में नागझर, फुलझर, गाड़ाघाट, चुरकीदादर बीजापाल, गरियाबंद विकासखण्ड में पोटिया, ओड़, रावणडिग्गी, आमदी (द), मैनपुर विकासखण्ड में भुतबेड़ा, जुगाड़, कोकड़ी, गरीबा, चिखली सहित कुल 14 हाट बाजारों में संचालन किया जा रहा है। 

कोविड प्रभाव के पूर्व जिले में 45 हजार 669 मरीजों की जॉच कर 39 हजार 122 हितग्राहियों को दवाईयॉ वितरित किया गया था। 
वर्तमान में दिसम्बर 2020 से आज तक कुल 60 हाट बाजारों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक का संचालन किया गया जिसमें 421 पुरूष एवं 269 महिला कुल 690 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया तथा 367 पुरूष एवं 233 महिला कुल 600 हितग्राहियों को दवाईयों का वितरण किया गया। गुरूवार को हाटबाजार शिविर विकासखण्ड मैनपुर के ग्राम कोकड़ी में कुल 23 मरीजों को लाभान्वित किया गया।  

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news