कोरबा

लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 14 को
07-Feb-2021 6:24 PM
लोक सेवा आयोग  की प्रारंभिक परीक्षा 14 को

कोरबा, 7  फरवरी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए 14 फरवरी रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक दो पाली में आयोजित किया जाएगा। जिले में दस परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें पांच हजार 168 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक बैठक व्यवस्था के साथ फर्नीचर, बिजली, पानी, टायलेट एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के लिए सभी प्राचार्य एवं केन्द्राध्यक्षों को निर्देश दिये हैं। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए उडऩदस्ता दल का भी गठन किया है। जिला कार्यालय कोरबा में कार्यालय अधीक्षक कक्ष क्रमांक 09 में कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है। कंट्रोल रूम का नंबर 07759-224611 है।

परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्रीमती कौशल द्वारा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए समस्त दायित्वों का निर्वहन एवं संपादन करेंगे। जिले में 10 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें शासकीय ईवीपीजी कॉलेज रजगामार रोड कोरबा में 518, इंस्टिट्युट ऑफ टेक्नॉलॉजी कोरबा में 600, सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल रामपुर कोरबा में 500, शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा में 500, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल कोरबा में 500, डीडीएम पब्लिक स्कूल कोरबा में 500, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल कोरबा में 500, श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा में 600, कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में 600 एवं शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मिशन रोड कोरबा में 350 परीक्षार्थी लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news