दन्तेवाड़ा
मारूति सुजूकी मोटर्स गुजरात में कार्य करने का अवसर
07-Feb-2021 9:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दन्तेवाड़ा, 8 फरवरी। सुजूकी मोटर्स गुजरात के द्वारा इच्छुक पुरूष उम्मीदवार हेतु कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 02 वर्षो (2 महीने क्लासरूम प्रशिक्षण एवं 22 महीने नौकरी पर प्रशिक्षण) के लिए 11 हजार 100 रू. स्टाईपेड के साथ एनसीवीटी (आई.टी.आई.- ऑटोमेटिव मैनुफेक्चरिंग के समकक्ष) प्रमाणन के साथ कौशल प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण हेतु पात्रता मानदण्ड पुरूष उम्मीदवार आयु 18 से 20 वर्ष एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 55 प्रतिशत अंको के साथ 10वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उम्मीदवार को चिकित्सा बीमा, साईकल सुविधा, रहने एवं खान-पान की नि:शुल्क सुविधा व्यवस्था प्रदान की जावेंगी। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण, कक्ष क्रमांक-219 एवं 220 द्वितीय तल संयुक्त जिला कार्यालय भवन दन्तेवाड़ा में संपर्क किया जा सकता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे