बिलासपुर

बाबा की बात बाबा जाने, मैं सीएम की रेस में नहीं-ताम्रध्वज
08-Feb-2021 6:32 PM
बाबा की बात बाबा जाने, मैं सीएम की रेस में नहीं-ताम्रध्वज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर , 8 फरवरी।
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री के फार्मूले में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। ना तो उन्हें मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा है और ना ही वे इस की रेस में हैं। बाबा की बात बाबा जाने।

प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू आज विभागीय समीक्षा बैठक में बिलासपुर पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ में चल रही ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री की बातों पर पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मेरे नेता हैं।

प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा की गई टिप्पणी अपराध गढ़ को लेकर कहा कि यह उनके 15 सालों की देन है। पुलिस का जितना दुरुपयोग उन्होंने अपने कार्यकाल में किया है यह सब ने देखा है।


अन्य पोस्ट