गरियाबंद

रायपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष बनीं नंदनी, परदेशी जिला मंत्री
09-Feb-2021 5:43 PM
रायपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष  बनीं नंदनी, परदेशी जिला मंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 9 फरवरी।
रायपुर जिला ग्रामीण के जिला कार्यकारिणी गठन को लेकर नवापारा मंडल के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है इसके पीछे यह है कि नवापारा  मंडल के कार्यकर्ताओं का नाम लगातार संगठन के प्रदेश व  जिला सूची में देखने को मिल रहा है।

जिला कार्य कारिणी में नवापारा  मंडल से 12 कार्यकर्ताओं को जिला कार्यकारिणी में लिया गया है जिसमें नंदनी साहू को रायपुर जिला ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है, वहीं पूर्व पार्षद परदेसी राम साहू जिला मंत्री व अन्नपूर्णा देवांगन नवापारा, शशि ठाकुर पारागांव, नत्थू साहू,  मनीष चौधरी, अजीत चौधरी, जनक कंसारी, डॉ फूलजी साहू, राजकुमार कंसारी, अशोक नगवानी, प्रेमलाल साहू को कार्यसमिति सदस्य में दिया गया है और महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी में नवापारा मंडल से साधना सौरज व तनु मिश्रा को कार्यसमिति सदस्य में लिया  गया है।  

नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव के द्वारा वरिष्ठ नेताओं एवं शीर्ष नेतृत्व के सभी वरिष्ठ संगठन प्रमुखों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया, इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, अखिलेश ठाकुर,योगेंद्र ध्रुव, मालती ध्रुव जनपद सदस्य कमल नारायण साहू, नागेंद्र वर्मा,  नवल साहू, मुकुंद मेश्राम, विरेंद्र साहू, भूपेंद्र सोनी, संजय साहू, गुलशन साहू, चेतन साहू, दूजराम साहू, नंदनी साहू, पार्षदगण- प्रसन्न शर्मा, बाबी चावला, मायाराम साहू, रवि साहू,  चुम्मन कडरा, दिनेश यादव, धनमती साहू,  हर्षा कंसारी, प्रेम लाल साहू, कमलेश कहार , राजेंद्र देवांगन, संतोषी कंसारी, अप्पू सोनकर, मिथलेश साहू, जोगीराम साहू, राजू रजक, मानिकचौरी सरपंच बुध्देश्वर साहू, उप सरपंच हितेश मंडई, नीलकंठ साहू, आशीष गोलछा, गोविंद साहू, कमल नारायण साहू, मनीष देवांगन, पंकज देवांगन, साथ ही नए दायित्व के आए सभी कार्यकर्ताओं को नवापारा मंडल की ओर से बधाई दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news