गरियाबंद

यातायात नियमों की जानकारी जरूरी
09-Feb-2021 5:54 PM
 यातायात नियमों की जानकारी जरूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 राजिम, 9 फरवरी।
ग्राम जौंदा ब्लू ब्रिगेड राष्ट्रीय सेवा योजना सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय द्वारा अंतर्गत यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। राज्य में 18 जनवरी से लेकर 17 फरवरी तक यह जागरूकता सघन रूप से जारी है। 

सडक़ सुरक्षा माह के तहत आयोजित इस अभियान में सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानचंद यादव, ब्लू ब्रिगेड जिला प्रभारी डॅा. आरके रजक, उपसरपंच जानीराम तारक, समाजसेवी युगलकिशोर चन्द्राकर, यूथ फार चेंज स्वच्छता दूत राकेश रजक ग्राम छरछेद कसडोल व स्वयंसेवकों की उपस्थिति में रैली जौंदा माध्यमिक विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर चंपारण जौंदा मुख्य मार्ग पर समाप्त हुई। इस बीच छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों को समझाने का प्रयास किया। ज्ञानचंद यादव ने ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों की जानकारी अति आवश्यक है। अनजाने में हम किसी भी व्यक्ति से मोटर सायकल लेकर शहर की ओर निकल पड़ते हैं। समस्या तब निर्मित होती है जब किसी प्रकार की दुर्घटना हो जाती है। नियमों को नजरअंदाज करने पर हमें खामियाजा एवं मोटी रकम दण्ड स्वरूप चुकाना पड़ता है। 

कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरके रजक ने ग्रामीण युवा व राहगीरों को रोककर यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। हमेशा अपने साथ गाड़ी का कागजात रखें। बिना कारण हार्न का प्रयोग ना करें। सडक़ पर लगे संकेत चिन्हों का विशेष ध्यान रखें। महानगरों में सडक़ पार करते समय सिग्नलों को बराबर देखें। यात्रा के समय कभी भी ओवरटेक ना करें, सदैव एकल मार्ग का प्रयोग करें क्योंकि मानव जीवन अमूल्य है, जान है तो जहान है। थोड़ी सी भी लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे सकती है। 

स्वच्छता दूत राकेश रजक ने बताया कि हमेशा अपने वाहन व स्वास्थ्य का बीमा जरूर करावें। वाहन नियंत्रित गति से चलायें। 18 वर्ष सेे कम आयु के बच्चों को गाड़ी न चलाने दें, नशे की हालत में गाड़ी ना चलायें, बड़े वाहनों का प्रयोग करते समय सेफ्टी बेल्ट का प्रयोग करें। साथ ही गाड़ी चलाते समय मोबाईल का प्रयोग ना करें, इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस जागरूकता अभियान में काजल साहू, तारणी साहू, नेहा श्रीवास, डाली देवंागन, गोकुल दास, जितेश कुमार, मृत्युंजय साहू, होमेश्वरी, योगिता, नीलकमल, प्रतीक, ऋषभ, देवव्रत, धनंजय सहित 39 स्वयंसेवकों ने टोली में बंटकर बच्चे, बूढ़े, युवा साथियों व जन जन तक पहुंचायें। उक्त यातायात जागरूकता अभियान का नेतृत्व कार्यक्रम संयोजक डॅा. आरके रजक ने किया।
 


अन्य पोस्ट