दन्तेवाड़ा

बोधघाट परियोजना, आदिवासियों के हित में सरकार लेगी फैसला -लखमा
09-Feb-2021 9:08 PM
बोधघाट परियोजना, आदिवासियों के हित में सरकार लेगी फैसला -लखमा

  बीटीओए पदाधिकारियों के शपथ समारोह में हुए शामिल   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/ किरंदुल, 9 फरवरी। आबकारी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा 9 फरवरी को  दंतेवाड़ा के किरंदुल पहुंचे। किरंदुल के फुटबॉल मैदान में हैलीपैड पर उतरे। जहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोशीला स्वागत किया गया। वहां से वे बैलाडिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन कार्यालय पहुंचे, जहां बीटीओए के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे पूर्व चार नंबर पेट्रोल पंप से लेकर कार्यालय तक मंत्री के स्वागत में बस्तर का पारंपरिक वेशभूषा के साथ नृत्य करते हुए स्वागत किया गया।

बीटीओए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पद के लिए मनोज सिंह, सचिव संजीव साव गुड्डा, उपाध्यक्ष कृष्ण जीवन शुक्ला, आकाश गोयल, कोषाध्यक्ष संतोष दुबे, सहसचिव मनोज कुमार जैन, तिलक साहु ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।

मंत्री कवासी लखमा ने प्रेस वार्ता में कहा, मैं बीटीओए के पदाधिकारियों के शपथ कार्यक्रम में बधाई देने पहुंचा हूं। दंतेवाड़ा के विकास में सहयोग मिले। ट्रांसपोर्ट नगर के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वयं मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को कहा है कि स्थान सुनिश्चित कर जल्द ही बनाया जाये। इसके लिए एसडीएम व कलेक्टर को निर्देशित किया जा चुका है।

बोधघाट परियोजना को लेकर चल रहे उस क्षेत्र के ग्रामीणों के विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो बस्तर व आदिवासियों के हित में होगा प्रदेश की कांग्रेस पार्टी वही करेगी। यह परियोजना की तैयारी अभी नहीं हुई है, बस इसकी बात चल रही है। आदिवासियों के अनुरूप व उनके हित में सरकार फैसला लेगी।

गौरतलब है कि  1980 के दशक से दंतेवाड़ा के बारसूर में बंद पड़े बोधघाट बहुउद्देशीय परियोजना को वर्तमान की प्रदेश की कांग्रेस की सरकार ने पुन: चालू करने की बात कही है। जिसको लेकर अब परियोजना के आसपास के ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हंै।

कार्यक्रम के दौरान दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, बीजापुर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, बचेली एसडीएम प्रकाश भारद्वाज, तहसीलदार पुष्पराज पात्रा, किंरदुल पालिकाध्यक्ष मृणाल राय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम, बचेली पालिकाध्यक्ष पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, ग्राम पंचायत कोड़ेनार सरपंच मीना मंडावी, उपसरपंच तपन दास, ग्राम सहायक सुनील जैन, केए पापाचन, राकेश सिंह गौतम, सलीम उस्मानी, बबलू सिद्दकी, अमरीक सिंह, सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता, बीटीओए के सदस्य व अन्य उपस्थित रहें। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, किरंदुल थाना प्रभारी डीके बरूआ, बचेली के अमित पाटले अपने दलबल के साथ मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news