दन्तेवाड़ा

उन्नति ऐप से खुलेंगे रोजगार के द्वार
09-Feb-2021 9:26 PM
उन्नति ऐप से खुलेंगे रोजगार के द्वार

दंतेवाड़ा, 9 फरवरी। जिला कौशल विकास अभिकरण से मिली जानकारी अनुसार भारत सरकार नीति आयोग द्वारा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ’’उन्नति’’ डिजिटल एप/पोर्टल विकसित किया गया है। ’’उन्नति’’ एप का उद्देश्य नियोक्ताओं एवं श्रमिकों/बेरोजगारों युवाओं को एप में पंजीयन कर रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाना है। जिससे बेरोजगारों श्रमिकों/युवाओं को जिले अथवा जिले के बाहर आसानी से रोजगार प्राप्त हो सके। इस प्लेटफॉर्म के दो घटक हैं वेब पोर्टल परUrl:http://employer.unnati.gov.in/    इस वेब पोर्टल पर नियोक्ता पंजीकृत होकर रोजगार के अवसरों की जानकारी अद्यतन कर सकते हैं एवं योग्य श्रमिकों का चयन कर सकते हैं, गूगल प्ले स्टोर एप हेतु Url:http://play.google/com/store/apps/details?id=nic.goi.unnati/ पर इच्छुक श्रमिक पंजीकृत होकर नियोक्ताओं द्वारा साझा किए गए उपयुक्त रोजगार हेतु आवेदन कर सकते हैं।

विभाग के अधीनस्थ पंजीकृत ठेकेदार / इकाईयों / फर्म आदि का पंजीयन वेब पोर्टल के माध्यम से एवं सरपंच/सचिव व सहायक विस्तार अधिकारी, प्रेरकों के माध्यम से श्रमिकों/बेरोजगारों  युवाओं के मोबाईल में ’’उन्नति’’ एप इंस्टाल कर पंजीयन की कार्यवाही कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news