गरियाबंद

भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने की बृजमोहन से मुलाकात
10-Feb-2021 4:44 PM
भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने की बृजमोहन से मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 10 फरवरी।
नवनियुक्त भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की।  नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के नेतृत्व में मिलकर पूर्व मंत्री का आशीर्वाद लिया ।

मंगलवार को भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्ष की घोषणा की। इसमे डॉ.योगीराज माखन को गरियाबंद भाजयुमो का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। घोषणा होने के बाद सीधे डॉ. योगीराज माखन ने नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के नेतृत्व में पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात करने उनके निवास पहुचें और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने उन्हें युवा मोर्चा को एकजुट करते हुए मजबूत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ गोहरापदर के मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी, महामंत्री तानसिंह मांझी भी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news