कवर्धा

वनांचल और बासिनझोरी से मेरा पुराना नाता
11-Feb-2021 5:02 PM
 वनांचल और बासिनझोरी से मेरा पुराना नाता

अकबर ने किया कबीर कुटी और गोठान का लोकार्पण 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 11फरवरी।
वनमंत्री मोहम्मद अकबर मंगलवार को कबीरधाम जिले के वनांचल ग्राम बासिनझोरी के मंडई कार्यक्रम मेले में शामिल हुए। उन्होंने कबीर साहेब के तैल्यचित्र पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए राज्य के सुख, शांति और प्रगति के लिए आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने ग्राम बासिनझोरी के नवनिर्मित कबीर कुटी सामुदायिक भवन और गौठान का लोकर्पण किया। 

मंत्री श्री अकबर ने ग्रामीणों के मांग पर ग्राम बासिनझोरी और ग्राम लखनपुर में तालाब में रिटर्निंग वॉल बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जो मांग आप रखेगें उसे तत्परता से पूरा किया जाएगा। उन्होने आयोजन समिति के सभी सदस्यों से भेंट मुलाकात कर सभी का हाल-चाल भी पूछा। उन्होने कहा कि कबीरधाम जिले के इन सुदूर वनांचल क्षेत्रों के ग्रामीणजनों, किसानों और सभी नागरिकों से मेरा पुराना नाता जुड़ा हुआ है। आज यहां इस आयोजन में शामिल होने के बाद सभी यादें नई हो गई। मातर मंडई में शामिल होने के बाद समस्त ग्रामवासियों द्वारा मंत्री श्री अकबर का स्वागत किया।

मंत्री श्री अकबर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने सत्ता में आने के बाद  36 वायदे जनता से किए थे, जिनमें 24 बड़े-बड़े वायदे पूर्ण हो चुके है, जिनमे कर्जा माफी, राशन कार्ड, तेन्दूपत्ता के समर्थन मूल्य में बढोत्तरी, सिंचाई कर में माफी आदि शामिल है। 
मंत्री अकबर ग्राम बासिनझोरी के मातर मंडई कार्यक्रम के बाद ग्राम सिल्हाटी पहुंचकर ग्राम सिल्हाटी से ग्राम भैसबोड़ तक 13 किलोमीटर का उन्नयन कार्य लागत 6 करोड़ 26 लाख 24 हजार रूपए  का पिूजा अर्चना कर भूमिपूजन और शिलान्यास किया। 

भूमिपूजन के अवसर पर अयोजित कार्यक्रमों में नीलकंठ चंद्रवंशी, कन्हैया अग्रवाल, लालजी चंद्रवंशी, अध्यक्ष जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा श्रीमती लीला धनुक वर्मा, उपाध्यक्ष मंजू शरद बंगाली, रामचरण पटेल, कलीम खान, तुकाराम चंद्रवंशी, होरी साहू, राजेश साहू, अशोक चोपड़ा,, सरपंच ग्राम पंचायत बासिनझोरी शिवकुमार पटेल, उपसरपंच  त्रिलोचन साहू, सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news