दन्तेवाड़ा
जल मिलिशिया कमांडर समेत 13 नक्सलियों का समर्पण
11-Feb-2021 5:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
घर वापस आइए से हुए प्रभावित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,11 फरवरी। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस की सफलताओं का दौर निरंतर जारी है। इसी कड़ी में पुलिस अफसरों के समक्ष जनमिलिशिया कमांडर और एलजीएस सदस्य सहित 13 नक्सलियों नें घर वापसी की।
इस विषय में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि जन मिलिशिया कमांडर लखमा मिडियामी ने मुख्यधारा में जुडऩे की इच्छा बता कर आत्मसमर्पण किया। इसी कड़ी में डीएके एमएस अध्यक्ष भीमा उर्फ कमलू कर्मा ने भी आत्मसमर्पण किया। वहीं एलजीएस सदस्य जोगा मिडियामी ने भी आत्मसमर्पण किया। उक्त सभी नक्सली किरंदुल थाना अंतर्गत आलनार गांव के निवासी हैं। इन पर 1 लाख रूपये पुरस्कार घोषित किया गया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे