गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 फरवरी। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अंशदान करने व इस महा अभियान से जोडऩे के लिए जन जागरूकता के तहत प्रभात फेरी में गाजे-बाजे और जयकारे के साथ नगर के राम भक्त भगवान श्रीराम के भजन गाते हुए प्रत्येक गांव गलियों में भ्रमण कर रहे हैं। रामभक्तों द्वारा प्रभात फेरी निकाल मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करने का आग्रह कर रहे हैं।
भैंसातरा में मंदिर निर्माण के विषय में लोगों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड व्यवस्था प्रमुख चंद्रशेखर साहू ने कहा कि भगवान श्रीराम का मंदिर केवल एक मंदिर नहीं अपितु संपूर्ण भारतीय संस्कृति व हिंदू धर्म के विश्वास का प्रतीक है। यह अभियान पूरे देश में चल रहा है।
भाजपा मंडल राजिम के पूर्व अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू ने कहा कि हमारे स्वयंसेवक साथी घर-घर जाकर आग्रह पूर्वक सहयोग राशि एकत्र करेंगे आप सभी स्वेच्छा अनुसार जो भी राम भक्त अपने परिवार से स्वेच्छानुसार सहयोग करना चाहते हैं वे जरूर करें। इस प्रभात फेरी में सरपँच उमा साहू, प्रतिनिधि एवं ग्राम के उपसरपंच इंदरमन साहू, मोहर साहू, डिगेश्वर वर्मा, जितेंद्र साहू, कोमल साहू, लेखराम साहू, इन्द्रकुमार साहू, अरविंद, मनोज, गिरधारी, बैदराम, मयाराम, धर्मेंद्र, कुसुमलता, रोहिणी, मोनाबाई, अपूर्व, पुष्पकुमार साहू, डायमंड साहू, सुमित साहू आदि उपस्थित थे।