कोरिया

असम विस चुनाव में जीत फतह करने विधायक कमरो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दे रहे जीत का मंत्र
16-Feb-2021 6:47 PM
 असम विस चुनाव में जीत फतह करने विधायक कमरो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दे रहे जीत का मंत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 16 फरवरी। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो इन दिनों असम प्रवास पर हैं, जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर असम विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर जीत का गुरु मंत्र दे रहे हैं। असम में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक काडर की मजबूती हेतु रणनीतिकारों टीम के साथ सविप्रा उपाध्यक्ष कमरो असम में विधानसभावार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि असम में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं जिसको मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस हाईकमान  द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को असम का प्रभारी बनाया गया है जिसको लेकर सीएम भूपेश बघेल दो बार असम का दौरा कर चुनावी सभाओं को लेकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर असम में व्यापक रूप से चुनावी तैयारियां की जा रही हैं जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया भूपेश बघेल ने सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो को असम में  कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने हेतु असम का प्रशिक्षण प्रभारी बनाया है। विधायक कमरो असम में विधानसभावार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को चार्ज कर चुनाव में मजबूती से काम करने हेतु तैयार कर रहे हैं। वे अभी तक 6 विधानसभा के कार्यकर्ताओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण देकर जीत का गुरु मंत्र दे चुके हैं।  विधायक कमरो असम के विधानसभा क्षेत्र बुकाजान, मरियायानी, महामोरा, खुमतई, तीताबोर, नजीरा, सरुपथार, बोकाखत, बिहपुरिया, गोलाघाट, टिकखोग, जोरा हाट, डिगबोई  सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की विशाल बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर असम विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ काम करने तथा कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए तैयार कर रहे हैं। विधायक गुलाब कमरो असम के जिन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर प्रशिक्षण दे रहे हैं वहां बीच-बीच में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंच कर स्थितियों और चुनावी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news