राजनांदगांव

पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में कमी नहीं आने पर होगा विरोध प्रदर्शन
20-Feb-2021 4:34 PM
पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में कमी नहीं आने पर होगा विरोध प्रदर्शन

एनएसयूआई ने भेंट किया महंगाई का लड्डू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 फरवरी।
एनएसयूआई ने पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दाम को लेकर प्रदर्शन करते ऐलान किया कि आगामी दिनों तक पेट्रोल-डीजल एवं गैस के दामों में कमी नहीं होती है, तो वे निरंतर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। इसी क्रम में एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विधायक डॉ. रमन सिंह को महंगाई का लड्डू भेंट किया।

उपाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जब प्रदेश मुख्यमंत्री थे, उस समय केन्द्र में यूपीए की सरकार थी, तब रमन सिंह पेट्रोल-डीजल एवं गैस के दाम बढऩे पर साइकिल यात्रा निकालते थे और बढ़े हुए दामों का विरोध करते थे, किन्तु जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार आई है, तब से लेकर अब तक पेट्रोल-डीजल एवं गैस के दामों में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है तो उन्होने अभी तक किसी भी प्रकार की आलोचना नहीं की है, इसलिए महंगाई का लडडू भेट कर रहे हैं। जिला महासचिव गरूण विक्रम सिंह, प्रदेश संयोजक आदित्य वैष्णव, सचिव प्रदीप पांडे एवं हंसराज ने कहा कि आगामी दिनों तक पेट्रोल-डीजल एवं गैस के दामों में कमी नहीं होती है, तो हम निरंतर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। 

इस दौरान राजा यादव, गरूण विक्रम सिंह, आदित्य वैष्णव, उमेश साहू, हेमंक साहू, कुनाल साहू, कुशल रजक, गोपाल साहू, प्रदीप पांडेय, हंसराज मेश्राम, उज्जवल निर्मलकर, अंकुश निर्मलकर, विक्रम मरकाम, मयंक मेश्राम, रिजवान, दिनेश देव, सतीश साहू, संजय सिन्हा आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news