बस्तर

22 किलो गांजा सहित 2 बंदी
20-Feb-2021 9:22 PM
 22 किलो गांजा सहित 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 20 फरवरी। थाना नगरनार  क्षेत्र के धनपुंजी नाका में पुलिस ने गांजा परिवहन करने वाले  दो लोगों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 22 किलो गांजा और एक वाहन भी जब्त किया है ।

नगरनार थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की वाहन  में गांजा रखकर बिक्री करने के लिए परिवहन कर दो व्यक्ति ले जा रहे हंै। जिस पर पुलिस टीम का गठन कर ग्राम धनपुंजी मंडी नाका के पास रवाना होकर धनपुंजी मंडी नाका के पास पहुंचकर नाकाबंदी कर वाहन की तलाशी लेना शुरू किया।

 तलाशी के दौरान कुछ समय बाद मुखबीर के बताये अनुसार एक सफेद रंग की वाहन क्रमांक सीजी 17 केएस 8839 आता हुआ दिखाई दिया, जिसे नाकाबंदी कर उक्त आरोपी से पूछताछ करने पर प्रेम सुशील बघेल (34)  मारकेल , योगेश कश्यप (22) खडक़घाट जगदलपुर बताया, साथ ही उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों के कब्जे से 22 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत एक लाख दस हजार रुपए व  जब्त वाहन क्रमांक सीजी 17 केएस 8839 कीमत पांच लाख रूपये जुमला छ: लाख दस हजार रूपये को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।


अन्य पोस्ट