कोरबा

बालको ने एसीबी को 8 विकेट से हराया
21-Feb-2021 8:18 PM
 बालको ने एसीबी को 8 विकेट से हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 21 फरवरी। कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता अपने चरम पर है। शहरवासियों को साल भर इस आयोजन की प्रतीक्षा रहती है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मैच एसीबी इलेवन और बालको के मध्य खेला गया, जिसमें एसीबी इलेवन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एसीबी इलेवन की तरफ से मंजीत ने 30 रन व मंजीत कुमार ने 25 रनों की पारी खेली। अपने दोनों खिलाडिय़ों की पारी की बदौलत एसीबी ने निर्धारित 12 ओवरों में आठ विकेट खोकर 106 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी बालको ने 10 वे ओवर में 2 विकेट गंवाकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। बालको की तरफ से संतोष ने नाबाद रहते हुए 6 छक्कों व एक चौके की मदद से सर्वाधिक 47 रन बनाए जबकि नरेश ने 20 रनों की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच बालको के संतोष को दिया गया। मैच के दौरान अतिथि के रूप में बालको के जनसंपर्क अधिकारी दीपक विश्वकर्मा, विजय वाजपेयी , कृषि विभाग के उप संचालक जे.डी शुक्ला, जनपद पंचायत कोरबा के सीईओ जी.के. मिश्रा, करतला जनपद सीईओ राधेश्याम मिश्र, ॥ञ्जक्कक्क दर्री के अधीक्षण अभियंता प्रमोद बघेल, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पॉलीवाल, किशोर शर्मा, विश्वनाथ केडिया उपस्थित रहे। अतिथियों ने कोरबा प्रेस क्लब द्वारा विगत 16 वर्षों से लगातार वरिष्ठ पत्रकार स्व. केशवलाल मेहता के स्मृति में आयोजित किए जा रहे क्रिकेट स्पर्धा की सराहना की एवं भविष्य में भी ऐसे आयोजन के लिए प्रेस क्लब को शुभकामनाएं दी। मैच में अंपायर की भूमिका इसराइल खान व राजेश श्रीवास्तव ने अदा की। कमेंट्री वेद यादव ने की। स्कोरर लकी रहे। मैच के बाद विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया एवं अतिथियो को कोरबा प्रेस क्लब की तरफ से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

0 एसपी-इलेवन ने सीएसईबी इलेवन को दी मात, एसपी-इलेवन के संजय ने जड़ा शानदार शतक

कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित केएल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा मैच एसपी-इलेवन व सीएसईबी पूर्व के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर एसपी-इलेवन ने पहले बल्लेाबाजी चुनी। एसपी-इलेवन की ओर से संजय कुर्रे, कीर्तन राठौर ने पारी की शुरूआत की। संजय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18 छक्कों व 7 चौकों की मदद से सीरिज का पहला शतक लगाया। संजय ने मात्र 40 गेंदों में 141 रनों की धुआंधार पारी खेली। संजय ने मैदान के चारों ओर रनों की बारिश कर दर्शकों का दिल जीत लिया। एसपी-इलेवन ने निर्धारित 12 ओव्हर में 3 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में सीएसईबी पूर्व ने दमदारी से मुकाबला किया। सीएसईबी पूर्व की ओर से चंद्रकांत कश्यप ने 8 छक्के और 2 चौके की मदद से मात्र 20 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। दिनेश चंद्रा ने 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली। इसके बावजूद निर्धारित 12 ओव्हरों में सीएसईबी पूर्व केवल 146 रन ही बना सकी और एसपी-इलेवन ने यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब शतकवीर संजय कुर्रे को दिया गया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने भी संजय की इस पारी के लिए उसे नगद पुरस्कार से नवाजा। मैच के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, सीएसईबी पूर्व के वरिष्ठ श्रम कल्याण अधिकारी, पूर्वांचल विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बीएन सिंह, गुड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामल मल्लिक बतौर अतिथि शामिल हुए। अतिथियों ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में दोनों टीमों के प्रयास की सराहना की। कोरबा प्रेस क्लब को इस तरह के आयोजन के लिए साधुवाद दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news