दुर्ग

पुधव पुक और तुवे लंगरची जैसे छत्तीसगढ़ी खेलों की शानदार यादें देकर विदा हुए खिलाड़ी विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
22-Feb-2021 6:05 PM
पुधव पुक और तुवे लंगरची जैसे छत्तीसगढ़ी  खेलों की शानदार यादें देकर विदा हुए खिलाड़ी विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 फरवरी।
पाटन की धरती ने अरसे बाद ग्रामीण खेलों के रंग देखे। छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ग्रामीण खेलों का समापन हुआ। 

समापन कार्यक्रम में अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 800 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। संखली, पि_ुल जैसे खेल जो कभी उत्साह से खेले जाते थे और लगभग विस्मृत कर दिए गए थे उनको पुन: खेला जाते देखकर और इसके उत्साह और उमंग को देखकर दर्शक काफी उत्साहित हुए। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जुटे दर्शक खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाते रहे।

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आये राजेश साहू ने बताया कि यहां प्रतियोगिता में भाग लेकर बड़ी खुशी हुई। खो-खो जैसे खेल बचपन में खूब खेलते थे लेकिन अब इनकी जगह दूसरे खेल आ गए। हमारे पारंपरिक खेलों का जादू आज हमने महसूस किया। 
पुरई से आये प्रतिभागियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन खेलों को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। हमारे पाटन में भी इस तरह का आयोजन हो सकता है यह देखकर हम सबको गहरी खुशी हुई। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा एवं संचालक  खेल एवं युवा कल्याण श्वेता सिन्हा भी उपस्थित रहीं। अतिथियों ने विजेता खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की। खिलाडिय़ों ने कहा कि परंपरागत छत्तीसगढ़ी खेलों में बहुत आनंद आया। हम अपने गांव और शहर में लौटकर इनके बारे में सभी को जानकारी देंगे।

उल्लेखनीय है कि आयोजन में तुवे लंगरची, पुधव पुक जैसे खेल खेले गए जो विस्मृत हो रहे थे। इन खेलों को भी इस आयोजन से संजीवनी मिली है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news