दन्तेवाड़ा
सहायिका हेेतुु आवेदन 10 मार्च तक
22-Feb-2021 8:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दन्तेवाड़ा, 22 फरवरी। एकीकृत बाल विकास परियोजना अन्तर्गत वर्तमान में 01 सहायिका पद नामत: आंगनबाड़ी केन्द्र कांवडग़ाव कोटवारपारा रिक्त है। उक्त पद पर विभागीय नियमानुसार नियुक्ति की जानी है। इस हेतु संबंधित ग्राम पंचायत से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 10 मार्च दिन बुधवार को संध्या 5:30 बजे तक कार्यालय में सीधे अथवा डाक द्वारा आवेदन निश्चित प्राप्त में आमंत्रित किये जाते है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे