बस्तर
कन्या शाला में मनी लार्ड बेडेन पावेल की जयंती
22-Feb-2021 8:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 22 फरवरी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-दो जगदलपुर में विश्व चिंतन दिवस के अवसर पर स्काउट-गाइड के जनक लार्ड बेडेन पावेल का जन्म दिवस मनाया गया।
लार्ड बेडेन के छाया चित्र पर जिला आयुक्त गाईड सुधा परमार जिला संयुक्त आयुक्त स्काउट दशरूराम यादव, ललिता यादव, डीओसी गाईड एवं शालिनी डेविड जिला प्रशिक्षण आयुक्त द्वारा माल्यार्पण किया गया। जिला आयुक्त गाइड सुधा परमार द्वारा अनुशासन के साथ सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए बच्चों को प्रेरित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम का संचालन मीरा हिरवानी गाइड कैप्टन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गाइड सुष्मिता थापा द्वारा लार्ड बैडेन की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर गाईड कैप्टन जयंती लोहना सहित गाईड उपस्थित थे ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे